
फतेहपुर । प्राइवेट बस को बैक कराते समय उसके ही कंडक्टर को टक्कर लग गई । जिसके चलते कंडक्टर एक लोहे के पाइप लाइन से जा टकराया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पुलिस ने बस के चालक को हिरासत में ले लिया ।
जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जोनिहा कस्बे के समीप टिकरी मनौती मोड में माइनर की पुलिया के समीप प्राइवेट बस को पीछे कराते समय उसी बस का कंडक्टर भूरा मिश्रा उर्फ बौरा उम्र 30 वर्ष पुत्र नेकराम मिश्रा निवासी सहेली थाना मालवा जनपद फतेहपुर हाल मुकाम कानपुर शहर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई । बताया जाता है कि प्राइवेट बस एक बारात को लेने जा रही थी और रास्ते में ऊपर से जा रहे एक तार को बचाने में प्राइवेट बस को पीछे करते समय कलेक्टर भूरा मिश्रा उर्फ बौरा बस के पिछले हिस्से की टक्कर पर माइलर में पड़े लोहे के पाइप से जा टकराया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा ।
सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस ने बस के चालक को हिरासत में ले लिया और बस को भी कब्जे में ले लिया ।
बताया जाता है कि मृतक भूरा मिश्रा काफी दिनों से प्राइवेट बस में काम कर रहा था और बस में ही सोता था । खाना पीना भी होटल में ही करता था वही मामले की सूचना मिलने पर परिजन कानपुर से चलकर पहुंचे । पुलिस ने परिजनों की तहरीर लेकर केस दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।