
फतेहपुर । भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बच्चों के प्यारे चाचा पंडित जवाहरलाल नेहरु के जन्मदिन के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर में बाल दिवस के उपलक्ष्य में पं. नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ उत्साह के साथ मनाया ।
इस मौके पर विद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन भी किया गया । खेलों के पहले चाचा नेहरू के वेश में आए हुए कृष्णा ने बच्चों के साथ मिलकर केक काटा और जन्मदिन मनाया । छात्रों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता भी कराई गई । जिसमें कक्षा 3 की अंशिका विजयी रही ।
म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में छात्रों में राज प्रथम रहे जबकि छात्राओं में ख्याति प्रथम रही ।
बलून रेस में अर्चिता और तनुषा जीते वहीं स्पून रेस में श्रेयांशी विजयी रही ।
बास्केट में बाल डाल प्रतियोगिता में अंश पटेल ने बाजी मारी ।
बाल दिवस के इस शुभ अवसर पर ARP श्री सुनील जी भी उपस्थित रहे । उन्होंने छात्र-छात्राओं को टॉफियां भी वितरित की । उन्होंने बच्चों को संख्याओं का खेल भी खिलाया व कक्षा 2 के बच्चों क़ा आकलन भी किया ।