
फतेहपुर । उत्तर प्रदेश शासन एवं प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग के संकल्प हाथ हर परिवार को रोजगार उपलब्ध कराकर उसे आत्मनिर्भर बनाने हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय एवं कौशल विकास मिशन फतेहपुर के संयुक्त तत्वावधान में मुख्य अतिथि श्री विकास गुप्ता विधायक अयाहशाह व विशिष्ट अतिथि श्री आशीष मिश्र जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी फतेहपुर की गरियामय उपस्थित में जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर में वृहद रोजगार मेला व स्मार्टफोन का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
रोजगार मेले में प्रदेश स्तर की 30 से अधिक कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है ।
श्री राम लाइफकरस कृपा प्रा.लि. उरई द्वारा 30 बी.के. ए.के. प्रा.लि. चित्रकूट द्वारा 11 हिमालयन मैन पावर सर्विसेज लखनऊ द्वारा 20. बजाज एलियांज द्वारा 5 पब्लिक सर्विस फेसिलिटीज उन्नाव द्वारा 12 कोल्विन मैनेजमेन्ट सर्विसेज नोएडा द्वारा 05 पंतकली एग्रो प्रा.लि. द्वारा 20 कॅरियर ब्रिज स्किल सोल्यू प्रा.लि. अहमदाबाद द्वारा 11 स्मार्ट इन्वेस्टर पोर्टफोलियो फतेहपुर द्वारा 04 भारत कन्स्ट्रक्सन सप्लाई लखनऊ द्वारा 50 पब्लिक फेसिलिटीज द्वारा एक्जेन्ट एक्वा प्रा.लि. लखनऊ द्वारा 19 शिवशक्ति बायोटेक लखनऊ द्वारा 5 एच.डी.एफ.सी. इंडिया प्रा.लि.,लखनऊ द्वारा 20 टाटा मोटर्स इम्प्लाय मैन पावर सर्विसेज लखनऊ द्वारा हर्बल्स लखनऊ द्वारा 20 पीपल दी आनलाइन द्वारा 20 हीरो मोटरकप आटो मैन पावर ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक सर्विसेज द्वारा 15 एवं पुखराज हेल्थकेयर प्रा.लि. कानपुर द्वारा 5 इस प्रकार कुल 350 योग्य अभ्यर्थियों को चयनित कर सेवायोजित किया गया ।
जिसमें कम्पनियों द्वारा 8000 से 20000 तक प्रतिमाह वेतन पर चयन सम्बन्धी कार्यवाही की गयी ।
कार्यक्रम का आयोजन जिला सेवायोजन अधिकारी के दिशा-निर्देशन में श्री शशांक पान्डेय प्रभारी रोजगार मेला जिला सेवायोजन कार्यालय फतेहपुर के द्वारा सम्पन्न हुआ ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सेवायोजन कार्यालय के श्री महेन्द्र कुमार यादव श्री राधाकृष्ण तिवारी,हसमत अली चन्द्र किशोर मो. जमीर सुखनंदन सक्सेना संदीप ललित कुमार व कौशल विकास मिशन,फतेहपुर के श्री योगेन्द्र शुक्ल,श्री मृत्यंजय त्रिपाठी,श्री श्रीकांत द्वारा सहयोग प्रदान किय गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सेवायोजन अधिकारी एवं संचालन श्री शशक पान्डेय,प्रभारी रोजगार मेला द्वारा किया गया ।