
फतेहपुर । आज शुक्रवार को विकास खंड भिटौरा के ग्राम पंचायत राहमत दौलततपुर के ग्राम रेहरा में खरीफ फसल (हाईब्रिड 3333) क्रॉप कटिंग 2022-23 कृषक श्री सुरेश सिंह पुत्र ब्रम्हदत्त सिंह खेत मे 43.3 वर्ग मीटर धान की फसल की कटिंग जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति के समक्ष की गयी और मड़ाई भी की गयी । जिसमे धान की उपज 16.810 किग्रा की पैदावार पायी गयी । जो लगभग 39 कुन्तल प्रति हेक्टेयर का औसत पाया गया । वही पर दूसरी धान की क्रॉप कटिंग कृषक श्री उदयभान सिंह के खेत की गयी जिसमे धान की उपज 19.560 किग्रा पाया गया जो लगभग 45 कुन्तल प्रति हेक्टेयर का औसत पाया गया ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मौजूद ग्रामीणों से धान की बिक्री के बारे में जानकारी ली ।
ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि नजदीकी क्रय केंद्र हुसैनगंज में किसानों का धान क्रय किया जाता है । उन्होंने किसानों से अपील किया कि पराली न जलाए । इससे खेत की उर्वरा शक्ति कम होने के साथ ही वातावरण में प्रदूषण फैलता है । नागरिको से कहा कि बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर शिक्षा दिलाये जिससे कि उनका भविष्य सँवरे और परिवार के विकास के साथ ही जिले का विकास हो ।
इस अवसर पर उपायुक्त मनरेगा श्री अशोक कुमार गुप्ता,खंड विकास अधिकारी भिटौरा,अपर सांख्यकीय अधिकारी श्री रूपेश कुमार गुरंग,सहायक अधिकारी विजय कुमार,राजस्व निरीक्षक श्री चंद्रपाल,लेखपाल श्री रामशिरोमणि,फसल बीमा यूनिवर्सल सेम्पो प्रा0लि0 के पदाधिकारी श्री संतोष राय,ग्राम प्रधान सहित ग्रामीण उपस्थित रहे ।