
फतेहपुर । इलाहाबाद झांसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन नामावली प्रकाशन हेतु तैयार हो गई है ।
यह जानकारी देते हुए श्री विनय कुमार पाठक,नाम निर्दिष्ट अधिकारी. इलाहाबाद-झांसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र/उप जिला निर्वाचन अधिकारी फतेहपुर ने बताया कि सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी,उत्तर प्रदेश,लखनऊ के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश विधान परिषद के इलाहाबाद-झांसी खण्ड शिक्षक निर्वाचक नामावली,निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम,1960 के अनुसार आलेख्य प्रकाशन हेतु अन्तिम रूप से तैयार कर ली गयी है ।
उपरोक्तानुसार इलाहाबाद-झांसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियां आज से कार्यालय के समय मेरे कार्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय एवं समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं प्रथम अनुसूची में निर्दिष्ट अधिकारियों के कार्यालय में यथाविधि आलेख्य रूप में प्रकाशित कर दी गयी है ।
उपरोक्त स्थानों पर निर्वाचक नामावलियां जनसाधारण के निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेंगी ।
निर्वाचक नामावली के तैयार किये जाने की अर्हता तिथि 01 नवम्बर 2022 है । यदि नामावली में किसी नाम के सम्मिलित किए जाने के लिए कोई आपत्ति हो या कोई नाम सम्मिलित किये जाने के लिए आवेदन किया जाना है तो वह दिनांक 09.12.2022 के पूर्व नियत प्ररूप में दाखिल किए जा सकते हैं ।