
फतेहपुर,01 दिसम्बर । खागा तहसील क्षेत्र के किशनपुर थाना क्षेत्र के नरैनी-मोगरीबाग गांव के समीप एपीएस इंटरनेशनल विद्यालय खागा की बस की स्टेयरिंग फेल हो जाने के कारण गड्ढे में चली गई । बस में मौजूद चालक व परिचालक सहित बस में मौजूद छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें अस्पताल में नजदीकी भर्ती कराया गया ।
मिली जानकारी के अनुसार थाना किशनपुर क्षेत्र के ए पी एस इंटरनेशनल स्कूल की बस छात्र छात्राओं को लेकर जा रहे थे जैसे ही नरैनी मोगरी बाग के समीप पहुंची तभी बताया जाता है कि बस का स्टेरिंग फेल हो जाने से बस खड्डे में जा घुसी । जिसमें छात्र घायल हो गए । सूचना मिलते ही एंबुलेंस ने नजदीकी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया । जहां घायलों का उपचार चल रहा है ।