
कानपुर,01 दिसम्बर । आज कलेक्ट्रेट में जिला अधिकारी श्री विशाख जी ने नेशनल जूनियर तीरंदाज़ी प्रतियोगिता पणजी गोवा में उत्तर प्रदेश टीम के तीरंदाज़ अपूर्व वशिष्ठ को गोल्ड मेडल जीतकर कानपुर का नाम रोशन करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । जिला तीरंदाज़ी संघ के महासचिव राजा भरत अवस्थी ने बताया कि अपूर्व वशिष्ठ ने राज्य स्तरीय जूनियर तीरंदाज़ी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल विजेता बनकर नेशनल प्रतियोगिता में शामिल हुए । अपूर्व वशिष्ठ यूथ आर्चरी एकेडेमी के एन आई एस कोच संदीप पासवान से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं ।