
बिन्दकी/फतेहपुर,02 दिसम्बर । नगर पालिका बिंदकी में कूड़ा स्थलों में सुंदरीकरण काम का आज अधिशाषी अधिकारी निरुपमा प्रताप ने स्थलीय निरीक्षण किया ।
नगर पालिका बिंदकी में चिन्हित कूड़ा स्थलों में स्वच्छता अभियान के बाद कराए जा रहे सुंदरीकरण काम का अधिनस्थ कर्मचारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए ।
इस मौके पर नगरपालिका परिषद की अधिशाषी अधिकारी निरुपमा प्रताप के साथ कार्यालय अधीक्षक मनोज शुक्ला सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।