
– बनाए गए क्लीन पाॅइंट का हुआ शुभारंभ ।
बिन्दकी/फतेहपुर,04 दिसम्बर । स्वच्छता से शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर में ही अच्छे व्यक्तित्व का विकास होता है । यह बात नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मुन्ना लाल सोनकर ने रविवार को नगर के ललौली चौराहे में नगर पालिका परिषद द्वारा बनाए गए क्लीन पॉइंट का फीता काटकर शुभारंभ करने के अवसर पर कही ।
उन्होंने कहा कि बिंदकी नगर में पूरे 5 वर्ष स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया । जिसमें नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी से लेकर नगर पालिका परिषद की पूरी टीम तथा सफाई कर्मचारियों ने पूरा सहयोग किया इसके लिए सभी लोग धन्यवाद के पात्र हैं । निश्चित रूप से लोगों को अपने घरों तथा घरों के आसपास बेहतर सफाई रखना चाहिए । सफाई रखने से वार्ता अच्छा होता है और अच्छे भाषण में बेहतर स्वास्थ होता है जिससे जीवन में सफलता मिलती है । इस मौके पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी निरुमपा प्रताप ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तीन दिवसीय विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है । जिसमें 75 घंटे 75 जनपद तथा 750 निकाय में यह विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है ।
उन्होंने कहा नगर के जिन स्थानों में पूरा दम होता था उन स्थानों पर सफाई कराई गई है । चुना डालकर नई बेंच लगाई गई हैं पौधे लगे गमले रखे गए हैं । ताकि लोग यहां पर बैठ सकें । अच्छा महसूस कर सकें उन्होंने कहा कि लोगों को कूड़ा इधर उधर नहीं फेंकना चाहिए और नगर पालिका की आने वाली टीम को कुड़ा डस्टबिन में देना चाहिए ।
इस मौके पर नगर पालिका परिषद के अवर अभियंता प्रवीण कुमार जलकल अभियंता नीरज शुक्ला राजस्व निरीक्षक रविंद्र सोनकर के अलावा अरविंद कुमार आदि लोग मौजूद रहे ।