
फतेहपुर,08 दिसम्बर । जनपद फतेहपुर में निर्माणाधीन बृहद सेतु निर्माण से सम्बन्धित कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
समीक्षा बैठक में उपपरियोजना प्रबन्धक सेतु निर्माण इकाई कौशाम्बी द्वारा अवगत कराया गया कि इलाहाबाद-लखनऊ राजमार्ग को जोडने हेतु गंगा नदी पर ऊचाहांर नौबस्ता घाट खागा (फतेहपुर) मार्ग पर सेतु एवं पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य हेतु पिलर निर्माण कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं । अवशेष 06 क्रैश वैरियर तथा सम्पूर्ण सेतु पर सी0सी0 वियरिंग कोट का कार्य प्रगति पर है । जिसको एक माह के अन्दर पूर्ण किया जाना लक्षित है । खागा साईड (फतेहपुर) पहुंच मार्ग 200 मीटर तथा अतिरिक्त पहुच मार्ग 1600 मीटर अर्थात कुल लम्बाई 1800 मीटर है का निर्माण कार्य लगभग 70 प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है एवं ऊंचाहार (रायबरेली) साइड में पहुंच मार्ग 200 मीटर तथा अतिरिक्त पहुच मार्ग 350 मीटर अर्थात कुल लम्बाई 550 मीटर है के संरेखण में आ रहे प्रभावित कुल 103 कास्तकारों में से 64 कास्तकारों की भूमि आपसी समझौते से क्रय किया जा चुका है एवं शेष कास्तकारों से सहमति प्राप्त कर रजिस्ट्री की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है ।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये गये कि जनवरी 2023 तक 80 प्रतिशत कृषको की भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण करना सुनिश्चित करे तथा इस वित्तीय वर्ष में परियोजना को जनोपयोगी बनाने का प्रयास करें ।
जनपद फतेहपुर-बांदा सीमान्तर्गत मर्का पुल पहुंच मार्ग हेतु फतेहपुर साइड में पहुंच मार्ग हेतु भूमि अधिग्रहण के सम्बन्ध में श्री रामेन्द्र सिंह सहायक अभियन्ता लो0नि0वि0 बांदा द्वारा अवगत कराया गया कि पहुंच मार्ग हेतु वांछित कुल भूमि 3.890 हे0 के सापेक्ष 0.50 हे0 भूमि की रजिस्ट्री हो चुकी है । जिसकी कृषक रजिस्ट्री संख्या 30 है । शेष भूमि हेतु 106 कृषक बचे है । जिनमें से 12 की रजिस्ट्री इस माह में पूर्ण हो जायेगी,के संबंध में डीएम ने जनपद फतेहपुर में भूमि अधिग्रहण में आ रही समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी ली । सहायक अभियन्ता द्वारा प्रस्तुत समस्याओं के तत्काल निराकरण हेतु उपजिलाधिकारी सदर को निर्देश दिये गये ।
इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री जोगेन्द्र सिंह यादव ,श्री रामेन्द्र सिंह सहायक अभियन्ता लो0नि0वि0 बांदा,उपपरियोजना प्रबन्धक सेतु निर्माण इकाई कौशाम्बी सहित सम्बंधित उपस्थित रहे ।