
जहानाबाद/फतेहपुर,08 दिसम्बर । विकास खंड देवमई के ग्राम चिल्ली में उद्यान विभाग द्वारा चौपाल लगाकर किसानों को उन्नत किस्म की खेती तथा इससे संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई ।
ग्राम चिल्ली में उद्यान विभाग द्वारा आयोजित चौपाल में उद्यान विभाग प्रभारी आशीष सिंह ने किसानों को उन्नत किस्म की खेती के बारे में जोर देते हुए बताया कि लहसुन प्याज व अन्य सब्जियों के उत्पादन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सब्जियों की फसलों से किसानों को ज्यादा लाभ अर्जित करने का मौका मिलता है ।
उन्होंने कहा कि आर के वी वाई योजना के अंतर्गत सब्जियों की खेती को बढ़ावा देने के लिए विभाग द्वारा लहसुन प्याज व सब्जियों का बीज निशुल्क मिलता है । जबकि केले की फसल के लिए 75 प्रतिशत पपीता के लिए 50 प्रतिशत तथा पैक हाउस पाली हाउस एंव नेट हाउस के लिए 50 प्रतिशत का अनुदान किसानों को दिया जाता है ।
उन्होंने किसानों को बताया कि मिनी सेंटर आफ एक्सीलेंस मे किसान बीज देकर बुआई करा सकते हैं ।
इस मौके पर राज बहादुर उत्तम सुमन उत्तम शैलेन्द्र छोटे प्रेम शंकर विश्वकर्मा नफीस भोला संटू आदि किसान मौजूद रहे ।