
फतेहपुर । प्राइवेट स्कूल बस की टक्कर से लोडर गाड़ी में सवार चालक समेत चार लोग घायल हो गए । दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा ।
घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया । चिकित्सक ने दो की हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
जानकारी के अनुसार आज गुरुवार को कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भवानीपुर गांव के समीप बसंती खेड़ा मोड़ के निकट तेज रफ्तार स्कूल बस की टक्कर से लोडर गाड़ी चालक राकेश कुमार उम्र 42 वर्ष पुत्र सुंदर निवासी गुनीर थाना कल्याणपुर राजकरण उम्र 45 वर्ष पुत्र मैकू प्रसाद निवासी गुनीर थाना कल्याणपुर पिंटू उम्र 40 वर्ष पुत्र सत्यनारायण निवासी भजन खेड़ा थाना बारा सगवर जनपद उन्नाव तथा राजा उम्र 18 वर्ष पुत्र स्वर्गीय गुलाब निवासी गुनीर थाना कल्याणपुर घायल हो गए ।
दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया । चिकित्सक ने हालत नाजुक देखते हुए राकेश कुमार तथा राजकरण को प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
घायलों के परिजनों ने बताया कि लोडर गाड़ी में सवार लोग बांदा जनपद भाड़ा लादने जा रहे थे । तभी भवानीपुर गांव के समीप बसंती खेड़ा मोड में अचानक सामने आ गई प्राइवेट बस की टक्कर हो गई । बताते चलें प्राइवेट बस स्कूल के बच्चों को छोड़कर वापस आ रही थी । यदि बस में बच्चे होते तो दुर्घटना बड़ी हो सकती थी ।