
फतेहपुर/बिंदकी : जनपद फतेहपुर की बिंदकी तहसील में शीतलहर को देखते हुए लेखपाल संघ के अध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा व ग्राम पंचायत महराहा के लेखपाल ने 25 पात्र लाभार्थियों को बांटा कंबल बांटे । कम्बल मिलने के बाद लाभार्थियों के चेहरे पर मुस्कान दिखी ।
शीतलहर का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है । दिन से पड़ रही कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन बेहाल है ।
वहीं, शीत लहर से बचाने के के लिए भी इस बार जिला प्रशासन की सरहनीय पहल जारी है और अलाव जलाने की व्यवस्था भी जगह जगह शुरू की गई है । जिससे निराश्रित व आम जन ठंड में सिकुड़ते न नजर आये ।
इस मौके पर लेखपाल संघ के अध्यक्ष ने कहा कि हम शीत लहर को देखते हुए लगातर पात्र लाभार्थियों को सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं और जैसा भी आदेश उच्च अधिकारियो का होगा उसका सम्मान से पालन करेगे ।