
बिन्दकी/फतेहपुर । जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति के निर्देशानुसार आज बिंदकी तहसील गेट में नायब तहसीलदार मलवां विजय प्रकाश तिवारी ने राजस्व कर्मियों की जांच कर बिना हेलमेट व मास्क के आने पर फोटोग्राफी कराकर जुर्माना कर चेतावनी दी ।
देश में एकबार फिर से कोविड-19 के नए वर्जन के दस्तक देने को लेकर जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने बिना हेलमेट व मास्क के आने वाले कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए निर्देश जारी किया था ।
इसी निर्देशानुसार आज नायब तहसीलदार मलवां विजय प्रकाश तिवारी ने तहसील गेट में जांच अभियान शुरू किया और लगभग आधा दर्जन बिना हेलमेट व मास्क के तहसील में प्रवेश कर रहे कर्मचारियों जुर्माना कर चेतावनी दी कि अब कोविड-19 के नियमों का अगर पालन न किया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी ।
इसके साथ ही बिंदकी कोतवाली पुलिस ने भी तहसील गेट पर हेलमेट व मास्क की चेकिंग किया और तहसील में आने वाले वादकारियों को चेताया कि जब भी बाइक से आएं हेलमेट व मास्क लगाकर आएं । हेलमेट व मास्क के बिना पकड़े गए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी ।