
बिन्दकी/फतेहपुर । अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया । मृतकों के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
वही घायल युवक को गम्भीर हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में पुलिस में भर्ती कराया है ।
मिली जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जोनिहा कस्बे में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार राजाराम पासवान उम्र 45 वर्ष पुत्र कामता प्रसाद पासवान निवासी परेठी थाना ललौली जनपद फतेहपुर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई ।जबकि बाइक चालक मृतक राजा राम पासवान का नाती लव कुश उम्र 18 वर्ष पुत्र राजेंद्र पासवान गंभीर घायल हो गया ।दुर्घटना की जानकारी होने पर कस्बा इंचार्ज रितेश कुमार राय पुलिस बल के साथ मौके पहुंचे । मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल युवक लव-कुश को अपनी गाड़ी से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया ।
इस मामले में लव कुश ने बताया कि वह अपने बाबा को लेकर इलाज कराने बिंदकी कस्बे आया था और वापस अपने गांव जा रहा था ।
दूसरी दुर्घटना में जाफरगंज थाना क्षेत्र के समसपुर गांव में खेत से वापस आते समय रास्ते में अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली पलट गई । जिसके चलते ट्राली में सवार होकर जा रही महिला रामप्यारी देवी उम्र 40 वर्ष पत्नी राम प्रकाश प्रजापति की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई ।
हालांकि परिजन इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सक में मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।