
कानपुर । स्वदेशी जागरण मंच कानपुर व प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में सेन्ट्रल पार्क शास्त्री नगर में एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया गया । जिसमें 21 कम्पनियो ने प्रतिभाग किया । इसमें कुल 2502 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए । जिसमें 733 अभ्यर्थी चयनित किए गए ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री ब्रजेश पाठक उपमुख्यमंत्री उ॰प्र॰ ,श्री अनिल राजभर श्रम एवं सेवायोजन मंत्री उ॰प्र॰ व विधायक सुरेंद्र मैथानी द्वारा नियुक्त पत्र वितरित किए गए । श्री एस॰पी॰ द्विवेदी (सहायक निदेशक सेवा) ने बताया कि रोजगार मेले में हुए साक्षात्कार में ब्लू वर्ल्ड कारपोरेशन प्रा॰लि॰ में 15,लोहिया कार्प लि॰ चौबेपुर में 20,के॰टी॰एल॰ कानपुर में 06,एन॰आर॰जे॰ इलेक्ट्रिक मोटर व्हीकल्स प्रा॰लि॰ कानपुर में 11,पीपल टी आॅनलाइन प्रा॰लि॰ में 08,राधे इंटरप्राइजेज कानपुर में 13,श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कानपुर 137,सुपर क्लाउड कानपुर में 01,सिप्ला आयुर्वेदा में 50, एस॰बी॰आई॰ लाईफ इंश्योरेन्स में 85,कैरियर ब्रिजस्किल साॅल्यूशन 30, बी॰के॰टी॰ टायर्स लि॰ में 05,यजाकी इंडिया प्रा॰लि॰ में 07, मदरसन सूमीसिस्टम लि॰ में 09,एल॰आई॰सी॰कान चेम्बर कानपुर में 145, बजाज कैपिटल इंश्योरेन्स ब्रोकिंग लि॰ में 08, शिवांगनी लॉजिस्टिक प्रा॰लि॰ में 10,साइन सर्विस ग्रुप कानपुर में 26,लार्सन एंड टूब्रो फाइनेंस 13, पेटीएम में 05 तथा श्री राम फाइनेंस में 129 अभ्यर्थी चयनित किए गए । उक्त रोजगार मेले में आर॰एस॰भारतीय उपनिदेशक सेवायोजन, सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी सुश्री प्रिया गौतम, सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी निधि वर्मा उपस्थित थीं ।