
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर कस्बा में सब्जी मंडी के पास एक दूकान में सेंध लगाकर चोर कापर तार सहित लगभग दस हजार का सामान चोर चुरा ले गए ।
थाना बकेवर को दूकान मालिक जहानाबाद पोजेपुर निवासी रमाकांत द्वारा दी गई तहरीर में बताया कि उसकी दूकान बकेवर सब्जी मंडी में लोहे के दरवाजे बनाने की दूकान है । दूकान के पश्चिम में दीवार में सेंध लगा कर चोर 10 किलो कापर का तार और कुछ लोहे का सामान कीमत लगभग दस हजार रुपए का चोर चुरा ले गए ।
थाना प्रभारी निरीक्षक गिरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है ।