
फतेहपुर : जिला कारागार में निरुद्ध बन्दियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत विशेष पैरोल पर मुक्त किये जाने हेतु गठित समिति की बैठक जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में जिला कारागार में सम्पन्न हुई ।
जिसमे 40 पुरुष एवं 02 महिला बन्दियों को पौरोल पर शासनादेश में निहित प्राविधानों के तहत विचार किया गया । जिसमें बन्दियों से स्वास्थ्य,जेल आचरण,भोजन आदि के बारे में जानकारी ली ।
इस अवसर पर समिति के सदस्य पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल,जेलअधीक्षक मोहम्मद अकरम खान,जेलर डॉ० आलोक शुक्ला, जिला प्रोबेशन अधिकारी राजेश कुमार सोनकर एवं चिकित्सक उपस्थित रहे ।