
फतेहपुर । कोर्राकनक भूमि/रास्ता विवाद में शिकायत कर्ता का प्रार्थना पत्र जांच सही नहीं पाया गया है ।
यह जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी सदर श्री अवधेश कुमार निगम ने बताया कि सर्व साधारण को सूचित किया गया है कि श्री बृजभान सिंह पुत्र स्व0 केदार सिंह,श्री मनमोहन सिंह पुत्र श्री रविकरन सिंह,श्री रणधीर सिंह पुत्र स्व0 राम सिंह आदि निवासीगण कोर्राकनक थाना ललौली,तहसील व जिला फतेहपुर द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र 02 जनवरी 2023 के क्रम में कार्यालय पत्र सं०-04/30-खनिज (2022-2023)दिनांक 02 जनवरी 2023 द्वारा जनपद फतेहपुर के तहसील सदर स्थित बालू/मोरम खण्ड सं0- कोर्राकनक कम्पोजिट हेतु रास्ता विवाद के सम्बन्ध में ग्राम कोर्राकनक की गाटा सं0-369, 383,384,385,386,387 का सर्वे/निरीक्षण राजस्व विभाग द्वारा कराया गया । राजस्व विभाग की आख्या के अनुसार ग्राम कोर्राकनक एहतमाली द्वितीय की गाटा सं0-369 व 383 खण्ड के उत्तर खाली पाये गये तथा गाटा सं0-385, 386,387 खण्ड व रास्ते के दक्षिण आंशिक भाग खाली व शेष भाग जलमग्न पाये गये ।
गाटा सं0-384 मि0 रकबा 0.1340हे0 भूमि बरदानी सिंह, रामऔतार सिंह पुत्रगण दर्शन सिंह महरनिया पत्नी बरदानी सिंह व मु० केवला देवी पत्नी रामऔतार सिंह निवासी ग्राम के नाम बतौर संक्रमणीय भूमिधर दर्ज है तथा गाटा सं0-384मि0 रकबा 4.1680 में से रकबा 1.61900 भूमि परती जदीद व रकबा 2.5490 हे0 भूमि रेता के नाम दर्ज कागजात है । गाटा सं0-384 का सीमांकन किया गया । जिसमे खण्ड संचालक के द्वारा रास्ता बनाकर उपयोग किया जा रहा है आवेदकगण/शिकायतकर्ता गाटा सं0-384मि० के सहखातेदार नही है । मौके पर उपस्थित ग्रामीणों में गाटा सं0-384 मि0 का कोई सहखातेदार उपस्थित नही था । इसके अतिरिक्त वर्तमान मे रास्ता विवाद हेतु प्रश्नगत भूमि विगत दो वर्षों से पट्टाधारक द्वारा प्रयोग की जा रही थी । उक्त रास्ता का कोई विवाद विगत दो वर्षों से नहीं हुआ ।
इस प्रकार राजस्व विभाग की आख्या से स्पष्ट है कि पट्टा धारक द्वारा ग्राम कोर्राकनक की गाटा सं० -384 मि० का उपयोग रास्ते के रूप में किया गया जा रहा है । जो गाटा सं0-384 मि० रकबा 4.1680 में से रकबा 1.61900 भूमि परती जदीद व रकबा 2.5490हे० भूमि रेता के नाम दर्ज कागजात है व आंशिक भूमि गाटा सं0-384 मि० मे लगभग 0.1340हे० बरदानी सिंह,रामऔतार सिंह पुत्रगण दर्शन सिंह महरनिया पत्नी बरदानी सिंह व मु० केवला देवी पत्नी रामऔतार सिंह की भूमि रास्ते मे शामिल है ।शिकायतकर्ता श्री बृजभान सिंह पुत्र स्व0 केदार सिंह,श्री मन मोहन सिंह पुत्र श्री रविकरन सिंह,श्री रणधीर सिंह पुत्र स्वo रामसिंह आदि निवासीगण कोर्राकनक थाना ललौली,तहसील व जिला फतेहपुर की भूमि का उपयोग ग्राम कोर्राकनक के पट्टा धारक द्वारा रास्ते के रूप में नही किया जा रहा है और न ही शिकायतकर्ता उक्त गाटा सं0-384 मे खातेदार हैं । शिकायतकर्ता का प्रार्थना पत्र सही नही पाया गया ।