
फतेहपुर । पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्ययालय में पेश किया ।
थाना ललौली से उपनिरीक्षक श्री प्रमोद कुमार मौर्य द्वारा एक अभियुक्त अनुज कुमार कोरी उर्फ सावन पुत्र रज्जन कोरी निवासी ग्राम सिधांव थाना ललौली जनपद फतेहपुर उम्र 21 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0सं0 10/2023 धारा 3/25 Arms Act को डिग्री कालेज मोड़ से करीब 100 मीटर दूर ग्राम सिधांव की तरफ जाने वाली पक्की रोड़ बहद ग्राम सिधांव थाना ललौली जनपद फतेहपुर से गिरफ्तार कर मय बरामदशुदा माल 01 तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर के न्यायालय भेजा गया ।