
– मैराथन में प्रियंका एवं अभिषेक यादव रहे अव्वल ।
– विवेकानंद के आदर्शों से भारत बनेगा विश्व गुरु- शिवेंद्र सिंह ।
फतेहपुर । भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व द्वारा यंग इंडिया रन मैराथन के आवाहन के क्रम में आज फतेहपुर परिषद के आईटीआई मैदान में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित उपरोक्त कार्यक्रम में सुबह से ही युवाओं का उत्साह देखने के काबिल था ।
प्रातः 8:00 बजे से स्वामी विवेकानंद के आदर्शो पर चलने का संकल्प लिए युवा आईटीआई मैदान में तैनात दिखाई दिए । आईटीआई परिसर से शुरू हुई मैराथन वर्मा चौराहा ज्वाला गंज चौक होते हुए मुरैन टोला से पत्थर कटा एवं पटेल नगर चौराहे से आईटीआई परिसर में ही समाप्त हुई । छात्राओं की मैराथन प्रतियोगिता में प्रियंका प्रथम शिवांशी द्वितीय तथा प्रीति एवं पूनम सिंह सामूहिक रूप से तृतीय स्थान पर रही ।
वही बालकों की प्रतियोगिता में खागा के रहने वाले अभिषेक यादव ने दबदबा दबदबा बनाते हुए प्रथम स्थान हासिल किया । वही खखरेरू के रहने वाले अखिलेश सोनकर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । इसके अलावा फतेहपुर के रहने वाले विजय द्विवेदी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष भाजपा आशीष मिश्रा रहे । वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष युवा मोर्चा शिवेंद्र सिंह रहे । जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने युग पुरुष स्वामी विवेकानंद जी के अवसर पर आयोजित उक्त मैराथन में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा ही भारत का भाग्य विधाता है । युवाओं में खेल भावना और अधिक प्रज्वलायमान हो तथा युवा और अन्य प्रतिभाओं में भी आगे आए इसके लिए प्रथम विजेता को 5100 रुपए,द्वितीय विजेता को 3100 रुपए एवं तृतीय स्थान वाले को 2100 रुपए का नगद पुरस्कार भी दिया गया ।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह ने विवेकानंद जी के जीवन के आदर्शों पर चलने का संकल्प दिलाया । साथ ही युवा मोर्चा युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए हमेशा ऐसे आयोजनों को करता रहेगा । ऐसा विश्वास दिलाते हुए ऊर्जा देने का काम किया ।
वही जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने कहां की इस दौड़ में सभी जीते हैं । क्योंकि जिन के जीवन चरित्र पर चलने का संकल्प हम सब लोगों ने लिया है वह समूची दुनिया के लिए आदर्श विजेता थे । अर्थात हम सभी युवा विजेताओं की श्रेणी में अग्रणी दिखाई देते हैं । कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री प्रसून तिवारी ने किया ।
इस अवसर पर जिला महामंत्री भाजपा पुष्पराज पटेल,जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र रघुवंशी,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ज्योति प्रवीण, पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजय पांडे, अनुराग श्रीवास्तव क्रीडा अधिकारी,क्षेत्राधिकारी नगर वीर सिंह चौहान, सीओ यातायात प्रगति यादव,प्रदीप बाजपेई ने भी युवाओं का मार्गदर्शन किया ।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष विमलेश पांडे,गौरव अग्रहरी, सावन गुप्ता,आशीष तिवारी,जिला मंत्री राजवर्धन सिंह,उदय प्रताप सिंह,रोहित कश्यप,जिला कार्यसमिति सदस्य दुर्गेश तिवारी, गौरव चौहान, अनुभव शुक्ला, सुयश अंबेडकर,नगर अध्यक्ष किशन शुक्ला,अभिषेक सिंह, योगेंद्र अवस्थी, सत्यम अग्रवाल,संदीप विश्वकर्मा,आशुतोष विश्वकर्मा,गौरव गुप्ता,सचिन पांडे,अनुराग सिंह,पंकज शर्मा (मंडल उपाध्यक्ष),अजीत कुमार ,अनिकेत सिंह,अंकुश सिंह,दुर्गा प्रसाद,शिवकांत शुक्ला,अमित यादव,उत्त्कर्ष मिश्रा,अतुल अवस्थी,अमन तिवारी,निखिल दुबे, आदित्य मिश्रा,अभिषेक सैनी,अलोक परिहार,योगशु श्रीवास्तव, गौरव पाल,सचिन विश्वकर्मा,अनीत यादव,रामेन्द्र गुप्ता,अनुप मौर्या,नीलेश मिश्रा,सूरज,सविता,निशांत विश्वकर्मा,दीपक कश्यप,रीशू तिवारी,बॉबी सोनकर,शिवम् साहू,मयंक शुक्ला, हर्ष मिश्रा,दीपांशु कश्यप,मोहित मौर्य,राहुल मौर्य,अभिषेक यादव,धर्मेंद्र सिंह,अजीत भदौरिया,राजा गुप्ता,प्रशांत सिंह,श्रेय शुक्ला,प्रशांत पाटिल आदि मौजूद रहें ।