
फतेहपुर । थाना बकेवर में आज ग्राम पतारी निवासी जयंत कुमार पुत्र राम कुमार ने साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है । साइबर ठगों ने उसके बैंक खाते से अठ्ठानवे हजार आठ सौ इक्यावन रुपए उडा दिए ।
थाना बकेवर में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में ग्राम पतारी निवासी जयंत कुमार पुत्र राम कुमार ने बताया है कि गत 12 दिसम्बर 2022 को उसके फोन पर एक मैसेज और काल आई । जिसमें उससे पूछा गया कि आप अपना एसबीआई क्रेडिट कार्ड चालू रखेंगे या बंद करेंगे तो उसने बंद करने को कहा तो उसके क्रेडिट कार्ड बंद होने का मैसेज आ गया । उसके कार्ड में 11 हजार रुपए ट्रांसफर हुए थे । इसके बाद उसी एसबीआई क्रेडिट कार्ड सर्विस से फोन आया कि वह अपना बैंक खाता नम्बर बतादे तो क्रेडिट कार्ड का पैसा उसके एकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाए उसने अपना बैंक एकाउंट नम्बर उसे बता दिया इस दौरान उसने एसबीआई क्रेडिट कार्ड सर्विस के कुछ नम्बर बताए । अगले दिन सुबह जब उसने मोबाइल देखा तो होश उड़ गए । साइबर ठगों ने उसके बैंक एकाउंट से अठ्ठानवे हजार आठ सौ इक्यावन रुपए उडा दिए ।
भुक्तभोगी ने साइबर ठगों का पता लगाकर ठगे गए रुपए दिलाने की मांग की है ।
थाना प्रभारी निरीक्षक गिरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है । साइबर ठगों के बारे में बताएं गए फोन नम्बरों की को ट्रेस करने की कार्रवाई की जा रही है ।