
कल्यानपुर/फतेहपुर । मकर सक्रान्ति शान्ती व्यवस्था ड्यूटी, अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में मुखविर की सटीक सूचना पर शीघ्र प्रतिक्रिया करते हुये थाना कल्यानपुर प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार यादव के द्वारा पुलिस बल के साथ चौकी चौडगरा क्षेत्र के ग्राम कोरसम में झाल के पास से गाड़ी कंटेनर ट्रक नं जिस पर आगे की नम्बर प्लेट पर नम्बर BR21GB6603 व पीछे की नम्बर प्लेट पर UP22AT1998 लिखा है ।
जिसका चेचिस नम्बर MAT448201B0N21374 है तथा आगे की नम्बर प्लेट का पिछला अंक घिसा हुया 36 राशि गोवंश गाय/बैल,एक बांका,एक चाकू,एक लकड़ी का बोटा बरामद किया गया ।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार यादव ने बताया कि अभियुक्तगण दूर से ही पुलिस को देखकर मौके से भागने में कायमाब रहे । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0 सं0 11/2023 धारा 3/5A/8 गो0निवा0अधि0 व धारा 11 पशु क्रू0 नि0 अधि0 व 420/429/467/468/471 भा0 द0वि0 पंजीकृत किया गया है । ट्रक कंटेनर उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 207 M.V. Act. में सीज किया गया । सभी गोवंश को कृष्णा गौशाला बनियनखेड़ा में दाखिल किया गया ।