
फतेहपुर : शासन के निर्देशानुसार आज शनिवार को कोविड- 19 के प्रभावी रोकथाम एवं बचाव हेतु सांसद/केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति,विकास खंड धाता, राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह विकास खंड हथगाम के ग्राम शाहपुर, राज्यमंत्री कारागार लोक सेवा प्रबंधन जय कुमार सिंह जैकी विकास खंड खजुहा के ग्राम बागबादशाही,विधायक बिन्दकी करण सिंह पटेल विकास खंड मलवां के ग्राम पंचायत मौहार, मा0 विधायक खागा श्रीमती कृष्णा पासवान विकास खंड विजयीपुर के ग्राम पंचायत गढ़ा,नोडल अधिकारी/ प्रमुख सचिव बाल विकास एवं पुष्टाहार वी0 हेकाली झिमोमी विकास खंड मलवां के ग्राम पंचायत चक्की,जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे विकास खंड तेलियानी के ग्राम पंचायत कोराई, सनगाँव एवं जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा चौपाल लगाकर निगरानी समितियों के कार्यो को गति देने व आम जन मानस को जागरूक करने साथ ही लक्षणयुक्त लोगो को दवा, जांच, दो गज की दूरी मास्क जरूरी और 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगो को शत प्रतिशत टीकाकरण कराना,फागिंग,सेनेटाईजेशन,नालियों व रास्ते की साफ सफाई, रास्ते की झाड़ियों की कटाई,जमे हुए पानी को हटाना और कोविड-19 के मरीजो को अपनी देखरेख में दवा खिलाना आदि हेतु समीक्षा कर सजग किया गया । तथा प्रवासियों व कोरोना महामारी से संबंधित सूचना इंटिग्रेटेड कोविड कन्ट्रोल सेन्टर कलेक्ट्रेट फतेहपुर के दुरभाष नंबर-05180-223012, 298632, 221004, 211005 एवं 9454417876, 9454417863 पर तत्काल दे ।
ग्राम में जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर यदि घर पर अलग कमरा,शौचालय है तो होमआईसोलेशन रहे यदि घर मे जगह नही है तो विद्यालय में रखा जाए । जिसकी व्यवस्था ग्राम प्रधान,
सेक्रेटरी द्वारा की जाएगी ।