
फतेहपुर । डीबीटी के माध्यम से किसानों को कृषि यंत्र 50 प्रतिशत छूट में दिए जाएंगे ।
उप कृषि निदेशक श्री राम मिलन सिंह परिहार ने बताया कि समस्त सम्मानित किसान भाईयों को सूचित किया जाता है कि कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में कृषि यंत्रों पर अधिकतम 50 प्रतिशत अनुदान डी०बी०टी० के माध्यम से दिया जाता है ।
कृषि विभाग की इन सीटू योजना के अन्तर्गत फसल अवशेष प्रबन्धन यंत्र यथा-सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम,हैप्पी सीडर,पैडी स्ट्राचापर,श्रेडर,मल्चर,श्रब मास्टर,हाइड्रोलिक रिवर्सेबल एम0बी 0 प्लाऊ,रोटरी स्लेसर एवं जीरो टिल सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिल,बेलर,रीपर सेल्फ प्रोपेल्ड रेक,यंत्र सम्मिलित हैं ।
इसके अतिरिक्त मानव चलित स्प्रेयर,पावर स्प्रेयर फुट स्प्रेयर, चारा काटने की हस्त चलित मशीन, ड्रम सीडर, सुगर केन प्लाटन्टर,विकल्प साइथ,राइस ट्रान्सप्लान्टर,ब्रस कटर, वाटर कैरिंग पाइप पर भी अनुदान देय है ।
एस०सी०/एस०टी०, लघु एवं सीमान्त एवं महिला कृषक हेतु अधिकतम 50 प्रतिशत अनुदान तथा अन्य कृषकों हेतु अधिकतम 40 प्रतिशत तक अनुदान देय है ।
अतः किसान भाई अपने मोबाइल अथवा किसी जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से विभागीय पारदर्शी किसान सेवा योजना पोर्टल www.upagriculture.com पर “यन्त्र पर अनुदान हेतु टोकन निकालें” लिंक पर क्लिक कर बुकिंग/टोकन जनरेट किया जा सकता है ।
योजना के निर्धारित लक्ष्यों के 100 प्रतिशत तक बुकिंग कर प्रतीक्षा सूची भी तैयार की जायेगी । किसान भाई किसी भी कार्यदिवस में उप कृषि निदेशक कार्यालय में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।