
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम शाहजहांपुर में बीती शाम एक युवक को उसके पड़ोसी पिता पुत्र ने गाली गलौज कर पिटाई कर जान से मार देने की धमकी दी ।
थाना बकेवर के शाहजहांपुर गाँव निवासी विपिन कुमार उत्तम पुत्र गयालाल उत्तम ने बकेवर थाना में तहरीर देते हुए बताया है कि उनके पडोसी जितेंद्र पुत्र बरातीलाल व उसका पुत्र दीप अकारण ही उसको गालियां दे रहे थे । जिसका विरोध करने पर उन लोगों ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी है । मारपीट से उसे गंभीर चोटें भी आई हैं ।
थाना प्रभारी निरीक्षक गिरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि विपिन कुमार का मेडिकल कराकर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।