
रिपोर्ट – रवीन्द्र त्रिपाठी
– गिरफ्तार अभियुक्त अंकित उर्फ शेरा पर अलग अलग थानों में 14 मुकदमें व केशव गुप्ता पर 4 मुकदमे है दर्ज ।
बिन्दकी/फतेहपुर । बिन्दकी पुलिस व सर्विलान्स टीम के संयुक्त प्रयास से बिन्दकी के व्यापारी अमित गुप्ता की हत्या कांड का खुलासा करते हुए चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है ।
गत 30 जनवरी थाना बिन्दकी पर पंजीकृत मु0 अ0 सं0 45/23 धारा 302 IPC थाना बिन्दकी जनपद फतेहपुर बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत हुया था ।
जिसकी विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त मृतक की पत्नी पूनम गुप्ता पत्नी अमित कुमार गुप्ता निवासी कजियाना महाजनी गली,थाना बिन्दकी जनपद फतेहपुर ने अपने प्रेमी अविनाश यादव उर्फ उमेन्द्र पुत्र राकेश निवासी ग्राम वीरनखेड़ा ,थाना साढ़ जनपद कानपुर नगर व अपने जीजा रामखेलावन के साथ मिलकर मोहित पासवान पुत्र सुरेन्द्र पासवान निवासी चमनगंज,थाना औंग,जनपद फतेहपुर के माध्यम से शेरा उर्फ अंकित सिंह पुत्र वीर सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बसावन पुर,थाना औंग,जनपद फतेहपुर को 7 लाख रुपये हत्या की सुपारी दी थी । 85 हजार रुपये बतौर पेशगी पंजाब नेशनल बैंक के खाते में दिये गये थे । अविनाश व मोहित ने शेरा उर्फ अंकित व केशव गुप्ता पुत्र विजय कुमार गुप्ता निवासी म0 नं0 813,मो0 हरदेवनगर,थाना बर्रा,जनपद कानपुर नगर व अंशुल पासवान पुत्र राम कृपाल पासवान उम्र 19 वर्ष निवासी दुर्गागंज,थाना औंग, जनपद फतेहपुर के साथ मिलकर अमित कुमार गुप्ता की हत्या कर दी गई ।
अन्य प्राप्त साक्ष्य संकलन में भी मृतक की पत्नी पूनम के द्वारा स्वंय ही उक्त घटना का खुलासा किया गया है । क्योंकि मृतक अमित कुमार गुप्ता को उसकी पत्नी के उसके जीजा व उसके मित्र अविनाश यादव उर्फ उमेन्द्र के बीच अवैध सम्बन्धों को लेकर शक था । इस कारण अमित कुमार गुप्ता और उसकी पत्नी के बीच आये दिन लड़ाई झगड़ा होता रहता था ।
जब मृतक अमित कुमार गुप्ता द्वारा काफी विरोध किया जाने लगा तो पूनम ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बना ली और अपने प्रेमी जीजा और अविनाश यादव उर्फ उमेन्द्र के साथ मिलकर भाड़े के हत्यारों को सुपारी देकर उसकी हत्या करवाई थी । जिन अपराधियों को हत्या की सुपारी दी गयी थी । वह पेशेवर अपराधी हैं । जिनकी गिरफ्तारी के समय उनके पास से थाना औंग क्षेत्र में 30 दिसम्बर 2022 को अभिमन्यु सिंह पुत्र स्व0 फतेह बहादुर सिंह निवासी हटिया चौराहा ग्राम बड़ाहार,थाना औंग,जनपद फतेहपुर के घर से लैपटाप,एलईडी टीवी,कैमरा व गहने इत्यादि चोरी किये गये थे । शेरा उर्फ अंकित सिंह पुत्र श्री वीर सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बसावनपुर,थाना औंग,जनपद फतेहपुर व केशव गुप्ता पुत्र विजय कुमार गुप्ता निवासी म0 नं0 813, मो0 हरदेवनगर,थाना बर्रा,जनपद कानपुर नगर व अंशुल पासवान पुत्र रामकृपाल पासवान उम्र 19 वर्ष निवासी दुर्गागंज ,थाना औंग,जनपद फतेहपुर को मय एक तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर व मु0 अ0 सं0 45/2023 धारा 302 भादवि थाना बिन्दकी जनपद फतेहपुर से सम्बन्धित आला कत्ल एक सब्बल लोहे मय बैग व 3 मोबाइल व दो टीवीएस अपाचे रंग नीला व स्लेटी व एक अदद महिन्द्रा बुलेरो पिकअप नं0 UP78 FT 8157 व 30000/- रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया एवं इस घटना की मास्टर माइन्ड पूनम गुप्ता पत्नी अमित कुमार गुप्ता निवासी कजियाना महाजनी गली थाना बिन्दकी जनपद फतेहपुर को भी गिरफ्तार कर न्यायालय फतेहपुर में पेश गया ।
बरामदगी का विवरण
एक तमंचा 315 बोर,2 जिन्दा कारतूस 315 बोर,आलाकत्ल एक अदद सब्बल लोहा मय बैग,3 मोबाइल,2टीवीएस अपाचे (प्रयुक्त),एक महिन्द्रा बुलेरो पिकअप नं0 UP78FT8157 (प्रयुक्त) ,एक एलईडी टीवी कम्पनी क्रोमा 140 सेमी ,एक कैमरा कम्पनी सोनी मय कैमरा बैग मय डाटा केबल मय चार्जर,एक लैपटाप चार्जर मय लैपटाप बैग,30000 रुपये,एक लॉकेट, एक पायल, एक ब्रेसलेट ।
गिरफ्तार किये गए अभियुक्त
√ पूनम गुप्ता पत्नी अमित कुमार गुप्ता निवासी कजियाना महाजनी गली,थाना बिन्दकी जनपद फतेहपुर ।
√ शेरा उर्फ अंकित सिंह पुत्र श्री वीर सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बसावनपुर,थाना औंग,जनपद फतेहपुर ।
√ केशव गुप्ता पुत्र विजय कुमार गुप्ता निवासी म0 नं0 813 , मो0 हरदेवनगर,थाना बर्रा, जनपद कानपुर नगर ।
√ अंशुल पासवान पुत्र रामकृपाल पासवान उम्र 19 वर्ष निवासी दुर्गागंज,थाना औंग,जनपद फतेहपुर ।
आपराधिक इतिहास अंकित उर्फ शेरा पुत्र वीर सिंह का
मु0अ0 सं0 09/2013 धारा 460 IPC,थाना औंग फतेहपुर ।
मु0अ0 सं0 42/2016 धारा 332/333/353/307 IPC थाना बर्रा जनपद कानपुर नगर ।
मु0अ0 सं0 43/2016 धारा 379/411 IPC थाना बर्रा जनपद कानपुर नगर ।
मु0अ0 सं0 44/2016 धारा 379/411 IPC थाना बर्रा जनपद कानपुर नगर ।
मु0अ0 सं0 45/2016 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना बर्रा जनपद कानपुर नगर ।
मु0अ0 सं0 48/2016 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना बर्रा जनपद कानपुर नगर ।
मु0अ0 सं0 282/2016 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना बर्रा जनपद कानपुर ।
नि0का0 सं0 58/2018 धारा 110 जी सीआरपीसी, थाना औंग,जनपद फतेहपुर ।
मु0अ0 सं0 32/2019 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना औंग जनपद फतेहपुर ।
मु0अ0 सं0 35/2019 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना औंग जनपद फतेहपुर ।
मु0अ0 सं0 43/2019 धारा 323/504/325 भादवि थाना औंग, जनपद फतेहपुर ।
नि0का0 सं0 28/2020 धारा 110 जी सीआरपीसी, थाना औंग, जनपद फतेहपुर ।
नि0का0 सं0 66/2020 धारा 3/4 उ0प्र0 गुण्डा एक्ट, थाना औंग, जनपद फतेहपुर ।
मु0अ0सं0 122/2021 धारा 8/20 NDPS Act थाना औंग जनपद फतेहपुर ।
आपराधिक इतिहास केशव गुप्ता पुत्र विजय गुप्ता
मु0अ0सं0 285/2019 धारा 379/411 IPC,थाना किदवई नगर, जनपद कानपुर नगर ।
मु0अ0 सं0 392/2019 धारा 379/411 IPC, थाना किदवई नगर,जनपद कानपुर नगर ।
मु0अ0 सं0 117/2019 धारा 379/411 IPC,थाना स्वरुप नगर,जनपद कानपुर नगर ।
मु0अ0 सं0 114/2019 धारा 379/411 IPC,थाना औंग, जनपद फतेहपुर ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
गिरफ्तारी करने वाली टीम में बिन्दकी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह,उपनिरीक्षक रीतेश कुमार राय, उपनिरीक्षक सुमित नारायण तिवारी,उपनिरीक्षक सत्यदेव गौतम, कांस्टेबल विवेक मिश्रा,कांस्टेबल राजेश कुमार,कांस्टेबल मनीष यादव,कांस्टेबल सुधान्शु शुक्ला,कांस्टेबल संजय यादव, महिला कांस्टेबल संगीता, महिला कांस्टेबल प्रियंका सिंह, सर्विलांस टीम प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश कुमार यादव, कांस्टेबल सनत कुमार पटेल, कांस्टेबल अजय कुमार, कांस्टेबल शिव कुमार यादव व अंकुश बाबू शामिल हैं ।