
बिन्दकी/फतेहपुर । भारतीय जनता पार्टी मंडल कार्यसमिति की बैठक में संगठन मजबूती के साथ साथ आगामी निकाय चुनाव पर भी चर्चा की गई कहा गया कि एक और संगठन को मजबूती प्रदान की जाए ।
वहीं दूसरी ओर आगामी निकाय चुनाव को लेकर सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता अभी से सक्रिय हो जाए ताकि निकाय चुनाव में अन्य चुनाव की तरह भारतीय जनता पार्टी को भारी सफलता मिल सके ।
शनिवार को बिन्दकी नगर के ललौली रोड स्थित वेद गेस्ट हाउस में भारतीय जनता पार्टी मंडल बिन्दकी के कार्यसमिति की बैठक हुई । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह पटेल ने कहा कि संगठन को मजबूत करना है ।
आगामी निकाय चुनाव को देखते हुए सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता अभी से सक्रिय हो जाएं । उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जनता के हितों के लिए किए गए कार्य को हर पदाधिकारी व कार्यकर्ता जन जन तक पहुंचाने का काम करें ।
इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह,पटेल के अलावा जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र दुबे,भाजपा मंडल अध्यक्ष बिन्दकी अतुल द्विवेदी ,बीजेपी नेता कुलदीप सिंह भदोरिया अंकित गुप्ता,अश्वनी गुप्ता राजेश गुप्ता उर्फ राजा भैया,बीजेपी नेत्री व पूर्व जिला पंचायत सदस्य जयंती देवी वर्मा,नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन मुन्ना लाल सोनकर,भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष रन्नो गुप्ता बीजेपी नेत्री संगीता तिवारी,बीजेपी नेत्री स्वाति ओमर,सोमवती निषाद ,बीजेपी नेता पूरन सिंह,बृजेश मिश्रा,दिनेश सोनकर,किशन सोनकर,रामप्रकाश लोहिया,अंकित गुप्ता,अनिल कुमार,दिनेश तिवारी,वीरेंद्र गुप्ता,ओम जी हिंदू ,शांतिलाल तिवारी, सौरव बाजपेई सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।