
फतेहपुर : जनपद के सभी शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों द्वारा इम्युनिटी बूस्टर आर्सेनिक एलबम ३० काे जनता तक लगातार पहुँचाया जा रहा है । परिणाम स्वरूप कोरोना से लड़ाई मे ये औषधि अच्छे परिणाम दे रही है ।
आज डॉ० शेख नूरुल होदा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ० आयुष पटेल चिकित्साधिकारी ने संयुक्त रुप से फतेहपुर कोतवाली मे प्रभारी निरीक्षक श्री सत्येन्द्र सिंह और उप निरीक्षक श्री नियाज अहमद जी को आर्सेनिक एलबम 30 की शीशिया वितरित की और दवा को प्रयोग करने की विधि बताई ।
डॉ० आयुष ने साफ सफाई,मास्क व बार बार हॉथ साफ करने के लिए प्रेरित किया । उधर शिवराजपुर में डॉ० जय सिंह पटेल इस औषधि का वितरण किया और कोरोना से बचाव के सभी उपायों को बारीकी से बताया और कहा कि कोरोना पॉजीटिव मरीजों में भी होमियोपैथिक दवा बहुत लाभप्रद है ।
उनके साथ फार्मेसिष्ट ओम प्रकाश गौतम व वार्डबाय राकेश ने सहयोग करा ।
जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ० अमरीष चंद्रा ने बताया कि आज अब तक 31000 लोगों को आर्सेनिक एल्बम 30 की शीशी बांटी गई ।
उन्होंने बताया कि बच्चों को फेफ़डो को मजबूत बनाने के लिए व्यायाम के लिए प्रेरित करें,मास्क लगाए,सेनिटाइजर का प्रयोग करें ।
इसके अतिरिक्त बेहटाखुर्द,चाँदपुर,डेडासाई,गाज़ीपुर,मण्डराव, मोहार,गुनीर,सातोघरमपुर,सिजौली आदि ग्रामीण इलाकों में भी करोना से बचाव हेतु जन जागरण अभियान चलाया गया और आर्सेनिक एल्बम दवा का वितरण किया गया ।
डॉ० जया निगम द्वारा गुनीर क्षेत्र में आर्सेनिक एल्बम 30 एवम् आइसोलेटेड मरीजों को दवा वितरण की गई । उन्होंने कहा कि संक्रमण होने पर घबराएं नहीं,चिकित्सक से परामर्श लेकर इलाज शुरू करवाएं ।
उन्होंने बताया कि होम्योपैथिक दवा सुरक्षित होती है और लक्षणों के आधार पर होम्योपैथिक दवा ले ।
डाॅ० निहार रंजन द्वारा रमवा पंथवा क्षेत्र में जनता को होम्योपैथी की कोरोना में कारगर दवाइयों के बारे में जानकारी दी ।