
फतेहपुर । अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) ने बताया कि जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति के निर्देशन में जनपद के तीनों तहसीलों सदर,खागा,बिन्दकी में आज ग्रामो में राजस्व टीम द्वारा विशेष अभियान के तहत ग्राम सभा की भूमि का अतिक्रमण हटवाते हुए कब्जामुक्त कराया गया तथा ग्राम में अन्य भूमि विवादों का नियमानुसार निस्तारण किया गया ।
तहसील सदर के बहुआ टाउन,गोकन,खेशहन,कंधिया,धरमपुर सांतों,टेक्सारी बुजुर्ग,एकारी,जमरांवा-I,छेउका एवं मवई में कुल चकमार्ग-03/0.1270 हे0,मेला स्थान-01/0.3720 हे0,बंजर-01/0.1050 हे0,चारागाह-01/0.0813 हे0, नवीन परती-01/0.2170 हे0,चकरोड-01/0.2600 हे0, तालाब-01/0.0400,मुख्य मार्ग- 01/0.1010 हे० व कब्रिस्तान -03/0.7328 हे0 ।
तहसील खागा के कोडरवर ,रायपुर भासरौल,कुशुन दासपुर, समोपुर, शंकरपुर, खेमकरनपुर बसई, हरदासपुर, मझिलगांव, मंझखोर,धनकामई,प्रतापपुर,गुरूवाल में कुल चकमार्ग-07/0. 4340 हे0,नाली-04/0.2820 हे0,तालाब-01/0.6880 हे0, ऊसर-04/0.1.0770 हे0 व चारागाह-01/1.2950 हे0 ।
तहसील बिन्दकी के बरहट,दपसौरा मु0,पिपरी,कमासी,पहाड़ पुर बटीगवां,लक्ष्मनपुर,कस्बा कोड़ा बा0क्षे0, गंगचौली खुर्द, तेन्दुली में कुल चकमार्ग 12/0.9490 हे0,नाली- 09/0. 2070 हे0,तालाब-01/0.3240 हे0 व कब्रिस्तान- 01/0. 1700 ।
इस प्रकार कुल-31 ग्रामो में भूमि अतिक्रमण हटवाते हुए कब्जा मुक्त कराया गया ।