
बिन्दकी/फतेहपुर । तहसील समाधान दिवस सोहनलाल द्विवेदी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बिन्दकी में संपन्न हुआ ।
समाधान दिवस की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने किया ।
तहसील कर्मचारियों,अधिवक्ताओं,मुंशी,महिला पुरुष वादकारियों के असुविधा को देखते हुए अधिवक्ता संघ बिन्दकी ने अपर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर सुलभ शौचालय निमार्ण कराए जाने की मांग की है । इसके पूर्व भी अधिवक्ता संघ ने शौचालय निर्माण की मांग किया था ।
ज्ञापन देने वालों में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुरेश सिंह चौहान,महामंत्री रामनारायण अग्निहोत्री,उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल वर्मा,लोकेंद्र पाल सिंह,पूर्व अध्यक्ष विप्र नारायण तिवारी, जय नारायण सिंह,शैलेन्द्र अग्निहोत्री,गिरिजा शंकर वर्मा व अरुण द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल रहे ।