
फतेहपुर । जनपद फतेहपुर में असामयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि के कारण कृषकों को फसल क्षति की सूचना उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में श्री राम मिलन सिंह परिहार, उप कृषि निदेशक ने बताया कि जनपद में आसमयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि की सम्भावना के दृष्टिगत कृषक भाइयों को सूचित किया जाता है कि यदि किसी भी कृषक की फसल क्षति हुई है तो उसकी सूचना तत्काल विकास खण्डों पर स्थापित राजकीय कृषि बीज भण्डार,उपसम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी कार्यालय, जिला कृषि अधिकारी कार्यालय एवं उप कृषि निदेशक कार्यालय के साथ तहसीलों में फसल बीमा कम्पनी (यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंश कम्पनी लि०) के कार्यालय में तत्काल सूचना देने का कष्ट करें ।
इसके साथ ही फसल क्षति के सम्बन्ध में सूचना टोल फ्री नम्बर 18008896868 एवं 18002005142 पर भी दर्ज कराने का कष्ट करें ।