
रिपोर्ट – रवीन्द्र त्रिपाठी
लखनऊ । पीएमएस रि० वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के महामंत्री डॉ० आर के सैनी ने गुरुवार को राजधानी के कॉफी हाउस में पत्रकार वार्ता करते हुए स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर्स के उत्पीड़न के मामले उठाए हैं ।
डॉ० सैनी ने औरैया जनपद का प्रकरण बताते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में इस तरह के मामले हो रहें हैं । जिनके कारण डॉक्टर्स और हेल्थ वर्करों को आत्महत्या तक करनी पड़ रही है ।
औरैया जिले की घटनाएं बताते हुए डॉ० सैनी ने बताया कि पंद्रह साल पुराने बेकार हो चुके वाहनों में डीजल भरवाया जाता है । एक कपड़े का पोछा दिखाते हुए उन्होंने खराब गुणवत्ता के सामान खरीदने का आरोप सीएमओ औरैया डॉ० अर्चना श्रीवास्तव पर लगाया । उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में सीएमओ के साथ प्रधान सहायक संत शरण खरे को लिप्त बताया ।
स्वास्थ्य विभाग के आवासों और वाहनों पर दूसरे विभागों का कब्जा होने की बात करते हुए डॉ० सैनी ने कहा कि औरैया डीसीपीएम अजय पाण्डेय अनुचित दबाव बना कर हेल्थ वर्करों के मानदेय में बड़ा घोटाला कर रहे हैं । एक ऑडियो क्लिप का हवाला देते हुए कहा कि अजय पाण्डेय एक ऑडियो में डीएम औरैया और निदेशक एनएचएम को मैनेज करने की बात कही है और उस ऑडियो में बहुत ही अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए सुना जा सकता है ।
शासन से उचित कार्यवाही की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि जल्दी से जल्दी इसकी जांच करवाई जाए नहीं तो भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी कोई भी कदम उठा सकते हैं ।