
फतेहपुर । अग्रणी बैंक द्वारा जिला सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में संपन्न हुई । अग्रणी जिला प्रबंधक अशोक कुमार पाण्डेय ने एजेंडे के अनुसार बैठक का संचालन करते हुए बताया कि जिले का ऋण-जमानुपात वर्तमान में 49.14% है । जो कि प्रदेश के जमानुपात 53% से कम है ।
जिलाधिकारी ने ऋण-जमानुपात को प्रदेश स्तर के अनुरूप लाने के लिए सभी बैंकों विशेष रूप से 40% से कम ऋण-जमानुपात वाले भारतीय स्टेट बैंक,सेंट्रल बैंक, ऑफ़ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक,यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया एवं IDBI बैंक को पत्र जारी कर इस सम्बन्ध में अपने ऋण जमानुपात को बढाने के लिये कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ।
उन्होंने वार्षिक ऋण योजना के अनुपालन में भारतीय स्टेट बैंक ,इडियन बैंक,सेंट्रल बैंक,बैंक ऑफ़ इंडिया,पंजाब नेशनल बैंक ,बैंक ऑफ़ महारास्ट्रा,पंजाब एंड सिंध बैंक,इंडियन ओवरसीज बैंक एवं आईडीबीआई बैंक को कृषि आधारित ऋण के वितरण पर विशेष ध्यान देकर आवंटित लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए । इसी प्रकार एमएसएमई क्षेत्र में जो बैंक लक्ष्य से काफी पीछे हैं उनको अपने लक्ष्य को यथाशीघ्र प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया ।
बैठक में उपस्थित उपायुक्त उद्योग अन्जनीश प्रताप सिंह एवं जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी आर पी विश्वकर्मा ने अपने अपने विभागों द्वारा संचालित सरकार प्रायोजित विभिन्न कल्याण परक योजनाओं यथा पीएमईजीपी,एमवाईएसवाई, ओडीओपी, एमएमजीआरवाई के लक्ष्य प्राप्ति के बारे में जानकारी दी ।
खादी ग्रामोद्योग विभाग की मुख्यमंत्री माटी कला योजना के बैंकों में लंबित पड़े आवेदनों का निस्तारण कर शीघ्र लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिए ।
जिलाधिकारी ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा को सरकार प्रायोजित योजनाओं के ससमय निस्तारण के लिए विशेष ध्यान देते हुए अपने समस्त लंबित आवेदनों को तत्काल स्वीकृत/वितरित करने के निर्देश दिए ।
बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान रामपुर थरियांव के निदेशक प्रतीक शर्मा ने अपने संस्थान की जिला स्तरीय आर सेटी सलाहकार समिति का प्रस्ताव भी समिति के समक्ष प्रस्तुत किया ।
मुख्य विकास अधिकारी श्री सूरज पटेल ने जिला स्तरीय आर सेटी सलाहकार समिति के प्रस्तावों की समीक्षा कर संस्थान द्वारा दिये जा रहे ।
प्रशिक्षण कार्यक्रमों को और अधिक जनसुलभ बनाते हुए इसके प्रचार प्रसार पर विशेष बल देने को कहा और वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए वार्षिक ऋण योजना के लिए समिति का गठन करने का निर्देश दिया ।
भारतीय रिज़र्व बैंक लखनऊ से आये अधिकारी पुष्कर जी ने उत्तर प्रदेश के आठ जनपदों में फतेहपुर जनपद का चयन होने की जानकारी दी जिनके लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 में जनपद स्थित सभी बैंकों के शत-प्रतिशत खातों को डिजिटली करण करने का लक्ष्य प्राप्त करना है ।
बैठक में अनुपस्थित रहने वाले बैंक ऑफ़ इंडिया,केनरा बैंक, बैंक ऑफ़ महारास्ट्रा इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, एक्सिस बैंक एवं एचडीएफसी बैंक के जिला समन्वयकों को कारण बताओ नोटिस भेजने के निर्देश दिए गए ।
उक्त बैठक में नाबार्ड के डीडीएम प्रसून चंद्रा,अग्रणी बैंक से गौरव त्रिपाठी के अलावा बैंकों के जिला समन्वयकों में मुकुंद सिन्हा,मनोज दुबे,अनिल कुमार,तन्मय,महेश कुमार,मनीष टंडन आदि उपस्थित रहे ।