
– 70 किलोग्राम अवैध नाजायज गाँजा,एक चार पहिया वाहन SWIFT व दो एण्ड्रायड मोबाइल हुए बरामद ।
– चौकी इंचार्ज खजुहा धीरेन्द्र कुमार पाण्डे के बेहतरीन कार्य को उच्चधिकारियों ने सराहा
बिंदकी/फतेहपुर – अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान में क्षेत्राधिकारी बिन्दकी के कुशल पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में बिन्दकी पुलिस के द्वारा पकड़े गए तस्करों में एक तस्कर कुलदीप सिंह चौहान उर्फ शैलेन्द्र पुत्र रामनरेश सिंह निवासी मौहार थाना कल्यानपुर मीडिया जगत से है जुड़ा । अपने आप को बताता था प्रदेश स्तरीय पत्रकार वही जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ सीना तान कर घूमता था तस्कर ।
वही दूसरा नवनीत तिवारी पुत्र रज्जन निवासी सौह को पुलिस ने सम्राट होटल के पास से स्वीफ्ट कार में भारी मात्रा में नाजायज गांजे के साथ गिरफ्तार किया है । जिनके पास 70 किलो अवैध गांजा पुलिस ने बरामद किया हैं ।
आपको बताते चलें कि मुखबिर की खास सूचना पर जनता बाईपास तिराहा से करीब 50 मीटर पहले एक बारगी घेर मारकर आवश्यक बल प्रयोग कर अभियुक्त को पकड़ लिया गया ।
दोनो अभियुक्तों के पास से लगभग 70 कि.ग्रा. अवैध गांजा के अलावा एक चार पहिया वाहन SWIFT VDI चेचिस नं0 MA3FHEB 1500329486 रंग सफेद अन्तर्गत धारा 207 MV ACT व 02 एण्ड्रायड मोबाइल NARZO रंग स्लेटी व रियलमी रंग नीला बरामद हुआ । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु०अ०स० 124/2023 धारा 8/20 NDPS Act थाना बिन्दकी जनपद फतेहपुर में मुकदमा पंजीकृत किया गया । ख़बर लिखे जाने तक गिरफ्तार अभियुक्तगण को न्यायालय फतेहपुर भेजा गया है ।
पुलिस टीम में खजुहा चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय ,कस्बा इंचार्ज उपनिरीक्षक सुमित नारायन तिवारी व उप निरीक्षक शैलेश यादव व का० विवेक मिश्रा का० अजय यादव,का० सूर्यभान ,का0 प्रमोद कुमार, का0 दीपक कुमार शामिल हैं ।