
फतेहपुर । नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन करा दिया गया है और निःशुल्क निरीक्षण हेतु उपलब्ध है ।
यह जानकारी देते हुए सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) फतेहपुर ने बताया कि अवस्थित नगर पालिका परिषद-फतेहपुर एवं नगर पालिका परिषद बिन्दकी तथा नगर पंचायत असोथर,बहुआ, कोडा जहानाबाद, खागा, किशनपुर, हथगाम, खखरेरू व कारिकान धाता के निवासियों को एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि उक्त नगर निकायों की वार्डवार निर्वाचक नामावली का आज पूरक सूची का अन्तिम प्रकाशन करा दिया गया है । निर्वाचक नामावली,निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय एवं निकायों से सम्बन्धित तहसील कार्यालय तथा अधिशाषी अधिकारियों के कार्यालय में निःशुल्क निरीक्षण हेतु उपलब्ध है ।