
कानपुर । सेवानिवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन कानपुर नगर की एक बैठक डां० अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर संघ के कार्यालय में हुई बैठक में संयोजक बी एल गुलाबिया ने बताया कि कानपुर के रीजेन्सी हास्पिटल सर्वोदयनगर में जिलाधिकारी कार्यालय से रिटायर्ड ओ एस डीश्री चंन्द्र पाल जो विगत एक नवम्बर 2020 में भर्ती होकर कोविड का इलाज करवाया,स्वस्थय होने पर रीजेन्सी हास्पिटल ने 8,01,365/ – रू का बिल दिया गया । जिसको पेंशनर व्दारा भुगतान किया गया जबकि सरकार व्दारा कोविड-19 के लिए निधार्रित पैकेज का शासनादेश जारी किया गया था । जिसको कानपुर नगर के जिलाधिकारी व्दारा जनपद के निजी चिकित्सालयों को कोविड-19 का इलाज से 22-8-2020 को आदेश जारी किया गया था । उसके बावजूद जिलाधिकारी कार्यालय के पूर्व ओ एस डी श्री चन्द्र पाल कोरीजेन्सी हास्पिटल व्दारा अवैध रूप से 8,01,365/- रू का बिल वसूला गया गया । जो शासकीय निधार्रित दरों के विरुद्ध पेशनरके उत्पीड़न व शोषण कास्पष्ट परिचायक हैं । इस सम्बन्ध में शासन से शिकायत के पश्चात मुख्य चिकित्साधिकारी व्दारा उक्त पेंशनर्स को निधार्रित पैकेज के अतिरिक्त वसूल की गयी धनराशि को वापस करने के निर्देश दिए गए थे लेकिन खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि सीएम्ओ के आदेश की खुली अवेहलना किया जा रहा है ।
बैठक में जिलाधिकारी कार्यालय के पूर्व ओएसडी के प्रकरण पर गम्भीरता से विचार कर निर्णय लिया गया कि यह पेंशनर्स के उत्पीड़न एंव आर्थिक शोषण तथा अत्याचार का मामला है । सीएमओं कानपुर नगर से मांग किया जाता है कि तत्काल अधिक वसूलकिया गया धन वापस कराने हेतु रीजेन्सी हास्पिटल पर एपेडेमिक डिसीज एक्ट-1897 यथा संशोधित एंवसुगत धाराओं के अन्तर्गत कठोर कार्रवाई करपेशनर्स को शोषण से तत्काल बचाया जाय । क्योंकि पुनः कोरोना की बिमारी आ रही है और यदि शीघ्र अंकुश नहीं लगा तो और लोग इसके शिकार होकर रीजेन्सी का मनमानी का धंन्धा जारी रहेगा ।
एसोसिएशन रीजेन्सी पर मनमानी वसूली को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर धरना प्रदर्शन कर कानपुरवासियों को भी कोविड19 की जारी गाइडलाइन की विधिवत जानकारी देगा तथा मनमानी वसूली पररोक लगाने का हर सम्भव प्रयास करेगा ।
बैठक में बी एल गुलाबिया,बेनी सिंह सचान,उमेश सिंह,आरपी श्रीवास्तव,एडवोकेट राजेश खन्ना,ताराचन्द्र,रविन्द्र कुमार मधुर, कृष्ण बहादुर सिंह,वंशी कठेरिया,शिव कुमार,प्रेम नारायण वर्मा श्रीमती सरोज शर्मा,रामरानी कटियार,स्नेहलता लाल ,विमला मिश्रा,मंन्जू आदि प्रमुख रूप से थी ।