
फतेहपुर । उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र फतेहपुर श्री अन्जनीश प्रताप सिंह ने बताया कि उ०प्र० शासन द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्व रोजगार योजना (MYSY) वित्तीय वर्ष 2023-24 के अर्न्तगत नयी इकाई के स्थापनार्थ उद्योग क्षेत्र की रूपया 25 लाख तक की एवं सेवा क्षेत्र की रूपया 10 लाख तक की कुल परियोजना लागत की इकाइयों को ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा ।
आवेदक की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए । न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल अथवा समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए ।
योजनान्तर्गत अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र आनलाइन स्वीकार किये जायेगें ।
आनलाइन आवेदन http://www. http://diupmsme.upsdc.gov.in की वेबसाइट पर किया जा सकता है तथा आनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 20.05.2022 है । अधिक जानकारी के लिये किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय,जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र फतेहपुर में सम्पर्क किया जा सकता है ।