
फतेहपुर । हज यात्रियों की सुविधा के लिए फतेहपुर के नूरूल हुदा इंग्लिश मीडियम स्कूल को हज प्रशिक्षण व वैक्सीनेशन केंद्र बनाया गया है ।
यह जानकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी फतेहपुर श्री प्रशांत साहू ने बताया कि सचिव/ कार्यपालक अधिकारी,उ०प्र० राज्य हज समिति लखनऊ के पत्र 11 अप्रैल 2023 के अनुपालन में हज-2023 की यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों के हज प्रशिक्षण एवं वैक्सिनेशन हेतु नूरूल हुदा इंग्लिश मीडियम स्कूल,बाईपास,लखनऊ रोड,फतेहपुर को हज प्रशिक्षण केन्द्र नामित किया गया है ।
तत्क्रम में हज-2023 की यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों के हज प्रशिक्षण एवं वैक्सिनेशन हेतु 09 मई 2023 मंगलवार को प्रातः 09:00 बजे से 04:00 बजे तक प्रशिक्षण हेतु कैम्प का आयोजन नूरूल हुदा इंग्लिश मीडियम स्कूल,बाईपास ,लखनऊ रोड,फतेहपुर में किया गया है । अतः हज 2023 पर जाने वाले हज यात्रियों को सूचित किया गया जाता है कि उपरोक्तानुसार नामित प्रशिक्षण केन्द्र में निर्धारित तिथि एवं समय से उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करें ।