
जहानाबाद-फतेहपुर : आदर्श नगर पंचायत कोडा जहानाबाद के अधिशाषी अधिकारी कुलवंत सिंह ने नगर में बन रही सड़कों व नालियों का स्थलीय निरीक्षण किया और निर्माण में लगे लोगों से गुणवत्ता बनाए रखने का निर्देश दिया ।
अधिशाषी अधिकारी ने आज जहानाबाद आदर्श नगर पंचायत द्वारा निर्माण कराई जा रही सड़कों व नालियों का स्थलीय निरीक्षण किया और निर्माणाधीन सामग्री की गुणवत्ता देखी । नगर के दारागंज में बन रही सड़क व नाली के स्थलीय निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अधिकारी कुलवंत सिंह ने कहां की सड़क व नाली निर्माण की गुणवत्ता में किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा ।
अगर गुणवत्ता पूर्ण सड़क नहीं बनी तो सख्ती बरती जाएगी और संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । अधिशाषी अधिकारी कुलवंत सिंह का कहना है कि सड़क में जो भी निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं । उन्हें गुणवत्ता परक होना चाहिए । गुणवत्ता विहीन निर्माण उन्हें कतई पसंद नहीं है और अगर ऐसा किया जाता है तो निर्माण से संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
उन्होंने निर्माण के दौरान स्थलीय निरीक्षण करके यह संदेश दिया कि किसी भी तरीके से कार्यों की गुणवत्ता अगर कम हुई तो ठीक नहीं है । उन्होंने चलते चलते फिर से निर्माण में लगे लोगों को चेताया कि गुणवत्ता से कोई समझौता न हो ।