
फतेहपुर । फतेहपुर जनपद की दो नगरपालिका परिषदों व आठ नगर पंचायतों के लिए हुए मतदान में साम 5 बजे तक कुल 52.50 फीसदी वोट पड़े सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत नगर पंचायत हथगाम में 72.45 फीसदी वोट पड़े ।
निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद फतेहपुर में कुल 186382 मतदाताओं में साम 5 बजे तक 45.87 फीसद लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।
नगरपालिका परिषद बिन्दकी में कुल 31202 मतदाताओं में 60.83 फीसद मतदाताओं ने, नगर पंचायत बहुआ में कुल 10801 मतदाताओं में 58.09 फीसद,असोथर में कुल 20507 मतदाताओं में 55.65फीसद, जहानाबाद में कुल 28380 मतदाताओं में 60.48 फीसद, खागा में कुल 54354 मतदाताओं में 59.52 फीसद, किशुनपुर में कुल 6614 मतदाताओं में 55.55 फीसद,हथगाम में कुल 9871 मतदाताओं में 72.45 फीसद ,धाता में कुल 22980 मतदाताओं में 51.05 फीसद व खखरेरू में कुल 19699 मतदाताओं में 55=86 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । कुल मिलाकर जनपद में सभी स्थानों पर शांति पूर्ण तरीके से मतदान हुआ।कहीं से अप्रिय खबर नहीं है ।