
कानपुर । जीनियस प्रेस एसोसिएशन उप्र के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश कुमार खरे, प्रदेश प्रभारी डॉ० के०एम०त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल गुप्ता,उपाध्यक्ष अनुपम शुक्ला,महामंत्री कुलदीप सक्सेना,कीर्ति कुमार शुक्ला ,रविन्द्र त्रिपाठी, सुरेश चौरसिया (सभी प्रदेश सचिव) संगठन मंत्री आशीष मिश्रा, लखनऊ मण्डल अध्यक्ष पी०एन०शर्मा,विधि सलाहकार पदम चन्द्र गुप्ता, जिला अध्यक्ष कानपुर देहात सुरेश गौतम,फतेहपुर संरक्षक घनश्याम शुक्ला,अरुण द्विवेदी,रंजन शुक्ला,जिलाध्यक्ष अमरदीप त्रिपाठी,ताहिर सिद्दीकी,राकेश गुप्ता परागी ने सभी नगरवासियों से अपील किया कि वह अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने अवश्य जायें ।
ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़े तथा अपनी इच्छानुसार महापौर व पार्षद में अच्छा कार्य करने वाले को ही वोट दें ।