
– वोटर लिस्ट में लोगों के नाम ना होने,गलत नाम के कारण मतदाता हुए नाराज ।
कानपुर । कानपुर में सुबह 7 बजे से मतदान होना शुरू हो गए । वहीं पर पनकी क्षेत्र के पोलिंग बूथ पर भी वोट निरंतर पढ़ते जा रहे उसी क्रम में आज पनकी क्षेत्र में वार्ड 53,वार्ड 50,वार्ड 57 के प्रत्याशियों के लिए आज इन केंद्रों में वोट मतदाताओं द्वारा किए गए पोलिंग बूथ पर कहीं-कहीं नाम को लेकर नाराजगी भी दिखी तो कहीं-कहीं आधार कार्ड को लेकर हंगामा भी हुआ । इसी कड़ी में हम आपको बता दें वार्ड 57 स्वराज नगर में पोलिंग बूथ पर मशीन की गड़बड़ी होने की वजह से वहां भी मतदाताओं में नाराजगी देखने को मिली कानपुर के काकादेव,बर्रा में भी कुछ मशीनें खराब होने की वजह से लोगों में भी नाराजगी दिखी ।
वहीं पर पड़ी धूप में लोग अपने घरों से निकलकर वोट डालने आए जिस पर वोटर लिस्ट में नाम ना होने की वजह से नाराज होते हुए दिखे अब देखना यह है कि इस बार वोटर लिस्ट में नाम ना होने की वजह से कानपुर के जिलाधिकारी पर भी लोगों ने अब आरोप लगाए । इसी क्रम में कुछ मतदाताओं ने तो एफआईआर करने तक की बात कह डाली । कानपुर प्रशासन द्वारा क्षेत्रीय बीएलओ की कमी देखी गई जिसके कारण मतदाताओं में आक्रोश देखने को मिला आने वाले समय में ऐसी समस्याओं पर किस तरह से निजात दिलाई जाएगी । अगर क्षेत्रीय बीएलओ की लापरवाही ऐसे ही ऐसे ही चलती रही तो मतदाता प्रतिशत दर घटता चला जाएगा ।