
कानपुर । सेवा निवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन कानपुर नगर की एक बैठक संघ के कार्यालय में संयोजक बी एल गुलाबिया की अध्यक्षता में हुई । जिसमें कोरोना कीबिमारी से पीड़ित जिलाधिकारी के ओ०एस०डी० श्री चन्द्र पाल जो नवम्बर 2020 में रीजेन्सी हास्पिटल सर्वोदयनगर में भर्ती थे । जहां इलाज के दौरान उनसे 8,01,365रू वसूला गया । जबकि भारत सरकार द्वारा कोरोना के इलाज का र्निधार्रित पैकेज की गाइडलाइन जारी किया गया था ।
जिसको जिलाधिकारी ने सभी निजी चिकित्सालयों को कोविड- 19 के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए थे ।
सी०एम०ओ०कानपुर ने अधिक लिया गया धन वापस करने के निर्देशों के बाद पेंशनर्स को रीजेन्सी पैसा वापस नहीं कर रही है । जिसको लेकर पेंशनर्स मे आक्रोश व्याप्त है । बैठक में र्निणय लिया गया कि आगामी 18म ई को सेवानिवृत्त कर्मचारी एकञ होकर जिलाधिकारी कार्यालय में एसोसिएशन के प्रान्तीय उपाध्यक्ष श्री उमेश सिंह एवं मण्डल मंन्ञी श्री सुरेश शुक्ला के नेतृत्व में प्रदर्शन कर ज्ञापन देकर मांग करेंगे कि तत्काल पैसा वापस न करने पर उ०प्र०लोक स्वास्थ्य एंव महामारी अधिनियम -2020 की सुसंगत धाराओं कार्यवाही किया जाय ।
बैठक में सर्वश्री बेनी सिंह सचान,आरपी श्रीवास्तव एडवोकेट ,अशोक कुमार मिश्रा,जगदीश मिश्रा,तारा चन्द्र,रविन्द्र कुमार मधुर,रामहरख,कृष्ण बहादुर सिंह,वंशी कठेरिया,राजेश खन्ना, हीरालाल शर्मा,स्नेहलता लाल,रामरानी कटियार,विमला मिश्रा, सरोज शर्मा,मंन्जू,साधना वर्मा,चंन्द्र पाल समेत अनेकों पेंशनर्स ने व्यापक निन्दा किया ।