
केरल पुलिस ने बिहार के 36 साल के व्यक्ति की हत्या के आरोप में आठ लोगों को गिरफ़्तार किया है ।
पुलिस ने बताया कि राजेश मांझी की स्थानीय लोगों ने कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी थी ।
वो कोंडोट्टी में एक घर के शेड से नीचे गिर गए थे जिसके बाद लोगों ने उन्हें पकड़ लिया था । पीड़ित को चोरी के आरोप में पकड़ा था ।
पुलिस ने बताया, “स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि शनिवार को एक घर के शेड से नीचे गिर गए थे । लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और पीटा ।”
पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ़्तार किया है ।
मलाप्पुरम पुलिस प्रमुख सुजीत दास ने मीडिया को बताया कि पीटने के सबूत हैं ।
दास ने बताया, “आरोपियों ने सबूत नष्ट करने की कोशिश की थी । उन्होंने सीसीटीवी विजुअल इरेज करने के प्रयास किए. आठ लोगों को गिरफ़्तार किया गया है और एक व्यक्ति को सबूत नष्ट करने की कोशिश के आरोप में हिरासत में लिया गया ।”
पुलिस ने बताया कि बिहार के व्यक्ति को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था ।