
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने रविवार को दिल्ली आकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की ।
बीरेन सिंह के साथ राज्य के चार मंत्री और मणिपुर की बीजेपी अध्यक्ष सारदा देवी भी आई थीं ।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, इस मुलाकात की जानकारी मणिपुर के मंत्री और सरकार के प्रवक्ता सपम रंजन सिंह ने दी है ।
मणिपुर में बड़े पैमाने पर जातीय संघर्ष के दौरान 60 से अधिक लोगों के मारे जाने के बाद इस मुलाकात के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं ।
रविवार को देर रात हुई इस मुलाकात में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल थे ।
हालांकि सपम सिंह ने ये नहीं बताया कि मुलाकात के दौरान क्या बात हुई ।
लेकिन ये ज़रूर कहा कि मुख्यमंत्री सोमवार की सुबह पत्रकारों को दिल्ली में हुई इस मुलाकात की जानकारी देंगे ।
पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि मुख्यमंत्री और उनके साथ के मंत्रियों को दिल्ली बुलाया गया था ।
मुलाकात में जो मंत्री शामिल थे उनमें टीएच विश्वजीत, गोविंददास कोंथुजाम और टीएच बसंतकुमार शामिल थे ।
ये लोग विशेष विमान से दिल्ली आए थे ।