
मलवां-फतेहपुर : विकास खण्ड मलवा के सभी शिक्षकों, शिक्षिकाओं,शिक्षा मित्र,अनुदेशकों को ब्लॉक स्तरीय खण्ड शिक्षा अधिकारी मलवा के नेतृत्व में ओरिनेंटशन प्रोगाम गूगल मीट के माध्यम से आयोजित किया गया ।
पूर्व निर्धारित एजेंडा के अनुसार सामग्री वितरण, एकेडमिक ट्रेनिंग प्लान ,विद्यालय नेतृत्व विकास योजना ,आपरेशन कायाकल्प, मिशन प्रेरणा की पाठशाला फेज -4, आकलन डाटा संग्रह के लिये तकनीकी नवाचार सरल ऐप, सामुदायिक सहभागिता पर विस्तार से चर्चा की गयी ।
विकास खण्ड के सभी ए0आर0पी0,शिक्षक,अनुदेशक,शिक्षा मित्र ने प्रतिभाग करके कार्यक्रम को सूना,प्रश्न पूंछा और विचार भी रखें ।
शासन के निर्देशानुसार पी पी टी प्रदान की गयी थी । आनलाइन मीटिंग में माध्यम से सभी ए आर पी ने बताया कि बच्चो कि आनलाइन शिक्षण कैसे दिया जाये ।
डी डी नेशनल पर बच्चो को ज्ञानार्जन संबंधित कार्यक्रम के बारे में बताया गया ।
समुदाय को जोड़ना है । व्हाट्सप्प के माध्यम,टीवी,रेडियो के माध्यम से पढ़ने के लिये प्रेरित किया गया । यह मीटिंग दो दिन चली जिसमे स्कूल,जनपद और फिर प्रदेश को प्रेरक बनाने के लिये प्रेरित किया गया ।
खण्ड शिक्षा अधिकारी अनीता शाह,एस0आर0जी0 राजेश त्रिपाठी,जय चंद्र पाण्डेय, राधेश्याम दीक्षित, ए0आर0पी0 डॉ0 सुनील तिवारी,राम कुमार सैनी,विवेक गुप्ता, रश्मि पाण्डेय, मनोज अग्रहरि सहित 43 शिक्षक संकुल उपस्थित रहे ।