
कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद विपक्षी एकता की कोशिश फिर तेज़ हो गई है ।
इस सिलसिले में झारखंड के मुख्यमंत्री सोरेन ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाक़ात की ।
हालांकि ये बताया गया कि सोरेन ने कांग्रेस को जीत के लिए बधाई दी, लेकिन सूत्रों का कहना है इस दौरान विपक्षी एकता पर बातचीत हुई ।
कहा जा रहा है कि सोरेन ने इस दौरान नीतीश कुमार से अपनी मुलाक़ात का भी ज़िक्र उनसे किया ।
आज झारखंड के मुख्यमंत्री और हमारे गठबंधन के साथी, श्री @HemantSorenJMM ने 10 राजाजी मार्ग में, मुलाक़ात कर, कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की और साथ मिलकर जनता के अधिकारों व सामाजिक न्याय के लिए कार्य करने के लिए पुनः प्रतिबद्धता जताई। pic.twitter.com/9sShwPOp4x
— Mallikarjun Kharge (@kharge) May 15, 2023
सोरेन ने खड़गे को झारखंड में चल रही सरकार की योजनाओं के बारे में बताया । कांग्रेस झारखंड की गठबंधन सरकार में शामिल है ।
सोरेन ने एक ट्वीट कर कहा, ”कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी से नई दिल्ली में मुलाक़ात की । मैंने उन्हें कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत की बधाई दी ।”
”इस मुलाक़ात के दौरान खड़गे जी से देश के मौजूदा और भविष्य के राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा हुई ।”
खड़गे ने भी ट्वीट कर कहा,” झारखंड के मुख्यमंत्री से मुलाक़ात हुई । उन्होंने कर्नाटक की जीत पर कांग्रेस को बधाई दी ।”