
फतेहपुर । ब्लॉकवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-आयुष्मान भारत योजना (गोल्डेन कार्ड) की प्रगति समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
उन्होंने ब्लॉकवार लक्ष्य के सापेक्ष बनाये गए गोल्डन कार्ड की बारी-बारी से समीक्षा की । खंड विकास अधिकारी व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आपस मे समन्वय बनाते हुए गोल्डन कार्ड बनाये जाने की प्रगति में तेजी लाए इसके लिए माइक्रोप्लान बनाकर जिन ग्राम पंचायतों में सबसे अधिक अवशेष है इसमें अभियान के रूप में तेजी से गोल्डन कार्ड बनाये जाए । प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्रतिदिन बनाये गए गोल्डन कार्ड की प्रगति की रिपोर्ट ले साथ ही कार्य मे निगरानी निरंतर बनाये रखे शहरी क्षेत्रों में गोल्डन कार्ड बनाये जाने की प्रगति में तेजी लाने के लिए नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारियों की आईडी बनायी जाए और प्रशिक्षण प्रदान करते हुए गोल्डेन कार्ड बनवाये जाए ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सूरज पटेल,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुनील भारती, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री उपेंद्र राज सिंह,समस्त खंड विकास अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे ।