
Bindki/Fatehpur । जनपद फतेहपुर की तहसील बिंदकी के अन्तर्गत ग्राम महरहा में खेल के मैदान में अतिक्रमण की शिकायत कर अजय कुमार तिवारी एडवोकेट ने जिलाधिकारी से कर अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है ।
तहसील समाधान दिवस में दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि गांव के ही प्रधान पुत्र प्रधान प्रतिनिधि रजत शुक्ला पुत्र स्वर्गीय राम चंद्र शुक्ल ने खेल के मैदान में कब्जा कर रखा है और विकास के नाम पर आए धन का बंदरबांट कर लिया है । गाटा संख्या 900 पर खेल के मैदान के विकास के लिए वर्ष 2022-23 में प्रथम किस्त 07 लाख,द्वितीय किस्त 07 लाख व तृतीय किस्त 08 लाख जारी की गई थी ।जिसका बंदर बांट प्रधान व सम्बंधित कर्मचारियों ने कर लिया और विकास के नाम पर कुछ भी नहीं कराया गया है । जिसकी उच्चस्तरीय जांच कराया जाना आवश्यक है ।